World's oldest hotel: दुनिया का सबसे पुराना होटल कौन सा है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम किसी अन्य शहर में घूमने जाते हैं तो वहां पर रुकने के लिए किसी होटल में रुकते हैं। दुनिया में कई खूबसूरत और अनोखे होटल भी बनाए गए हैं हालांकि उनका किराया काफी ज्यादा होता है। दोस्तों दुनिया में बने कई होटल ऐसे भी हैं जो कई सालों पुराने हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे पुराने होटल के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि निशियामा ओनसेन कियूंकन दुनिया का सबसे पुराना होटल है जो जापान में बना हुआ है। बता दे कि वर्ष 705 में इस होटल को फुजीवरा महितो नामक व्यक्ति ने बनवाया था वर्तमान में यह करीब 1300 साल पुराना है और इसे उनके परिवार के 52 वीं पीढ़ी चला रही है।