Health tips: अगर आपके भी पैर और हाथ में होती है जलन तो रगड़े इस सब्जी के छिलके, तुरंत मिलेगा आराम
गर्मी के मौसम में कुछ लोगो के साथ पैर और हाथ के तलवो में जलन होने वाली समस्या अक्सर देखि जाती है, ऐसे में आज हम आपको घरेलु उपाय बता रहे है जो बहुत असर दार है, वैसे लौकी के फायदे तो आप जरूर जानते होंगे। लौकी की सब्जी स्वस्थ के लिए सेहतमंद मानी जाती है और इसे खाने से बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं। लेकिन उसके छिलके के बारे में बात करे तो वो और भी असरदार होती है।
बता दें कि गर्मियों का मौसम चल रहा हैं। ऐसे में धूप के कारण से त्वचा पर प्रभाव पडता है। इसके लिए लौकी कि छिलकों का यूज करें जिससे टैनिंग की परेशानी दूर होती है और इससे शरीर की कई समस्याओं से भी राहत मिलती है।
गर्मी की वजह से बहुत बार ऐसा होता है जब किसी वजह से हमारी त्वचा जलने लगती है उस समय आपको लौकी के छिलके का इस्तेमाल करना चाहिए और जल रही त्वचा पर इसे लगाना चाहिए। इससे जलन शांत हो जाएगी।