ऐसे खूबसूरत लटकन के बिना अधूरी है आपकी साड़ी और ब्लाउज की ग्रेस
इन दिनों फैशन में ऐसे ऐसे चीजें आ गयी है जिससे आप अपने सिंपल से सिंपल ड्रेस को हैवी लुक दे सकते है, जी हां हम बात कर रहे है ,ब्रा सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। आजकल ड्रैसेज की ग्रेस बढ़ाने के लिए लटकन का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। इसलिए हम आपके लिए खूबसूरत लटकन लेकर आए है।
लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की गेटअप बढ़ाते हैं बल्कि इससे पुरानी ड्रैस का मेकओवर भी किया जा सकता है।
मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन सदियों से चला रहा है लेकिन इस बार अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन ट्राई करें।
कलीरे डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी, और आपकी ड्रेस भी खूबसूरत दिखेगी।