Travel Tips: इन पर्यटक स्थलों के कारण प्रसिद्ध है कुर्ग, बना लें पार्टनर के साथ घूमने का प्लान
इंटरनेट डेस्क। अगर आप नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुर्ग जा सकते हैं। इस हिल स्टेशन पर जाने से आपका टूर यादगार बन जाएगा। ये देश के खूबूसरत हिल स्टेशनों में शामिल है। जहां की यात्रा आपको एक शानदार अनुभव देगी। यहां पर आपको बहुत से पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कुर्ग की यात्रा के दौरान आप अभय जलप्रपात, नल्कनड पैलेस, बारापोल नदी, ब्रह्मगिरी शिखर, इरुप्पु जलप्रपात, नामद्रोलिंग मठ, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, चेलवारा में माइक्रोलाइट उड़ान, कावेरी नदी आदि का दीदार कर सकते हैं।
आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां पर आपको पार्टनर के साथ एकांत में रोमाटिक पल गुजारने का मौका मिलेगा। इस हिल स्टेशन पर आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरती का मजा लेने का मौका मिलेगा। ये टूर आपके आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: navbharattimes
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।