कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत में हलचल मचा दी है। पिछले 24 घंटों में, लगभग 2 लाख 70 हजार नए संक्रमित मामले आए हैं। इस बीच, केंद्र सरकार ने काफी सख्ती कर दी है। आने जाने के लिए काफी नियम और नए गॉइडलाइन भी लगा दिए गए है।

मास्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ज़रूर कहा है कि अगर आप बीमार हैं तो दूसरों को संक्रमित न करें इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें।

साबुन: हैंड सैनिटाइज़र के साथ साथ बैग में साबुन भी रखे और बीच बेच में मुका मिलते ही हाथ जरूर धोये।

हैंड सैनिटाइज़र: एक संक्रमित व्यक्ति के साथ या बाहरी स्रोत से सीधे संपर्क से स्थानांतरित कीटाणुओं सैनिटाइज़र आपको बचाएगा।

ग्लब्स: हाथ में ग्लब्स जरूर पहने क्योकि ये आपको संक्रमण करने से बचाएगी। क्युकी अप्प किसी भी चीज को टच करते है तो आपको खतरा कम रहेगा।

चश्मा: सनग्लास हो या पावर ग्लास अधिकतर लोग इन्हें पहनते ही हैं, तो याद रखे अगर आप कोरोना के दौरान ट्रेवल कर रहे है तो आप चश्मा जरूर पहने इससे बारे बार आप अपने हाथ से आंख को नहीं छुएंगे।

Related News