किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन
मेष- आज का दिन भाग दौड़ भरा रहेगा, करियर में सफलता मिलेगी,घर की जिम्मेदारिया जयदा होगी।
वृषभ- लेन - देन बढ़ेगा, शिक्षा में सफलता मिलेगी, आस - पास यात्रा के योग है।
मिथुन- अपने निर्णयों में सावधानी से ले , धन के खर्च से बचें, कर्ज का लेन-देन ना करें.
कर्क - अपने करीबी से मुलाकात होगी , जीवन साथी से विवाद से दूर रहे ।
सिंह - नौकरी में बड़े बदलाव के योग ,मंगल कार्य के भी योग है।
तुला - काम का दबाव रहेगा इसलिए ध्यान से काम करे , अपने गुस्से पर काबू रखे , बेवजह धन की बर्बादी ना करे।
कन्या- रुके हुए काम होंगे , धन में बढ़ोतरी होगी, दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक- अपनी वाणी पर काबू रखे , शिक्षा में सफलता मिलेगी।
धनु- खोया हुए धन की प्राप्ति होगी , मंगल कार्य होंगे, दिन अच्छा रहेगा।
मकर - आज आपका दिन अच्छा रहेगा चिंता कम होगी, अपने करियर की तरफ ध्यान दे, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कुंभ - जो काम नहीं बन रहा है वो काम बनेगा , अपने परिवार से मिलने का सहयोग बनेगा।
मीन- हाथ में पैसे रहेंगे खोया हुआ धन मिलेगा, नए वाहन का सुख मिलेगा।