हनुमान जी को खुश करने के लिए करें हनुमान बाहुक का पाठ, मिलते हैं एक नहीं अनेक पुण्य लाभ
दोस्तों, आपको बता दें कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों तथा कई स्तुतियों की रचना की गई है। उन्हीं में से एक है हनुमान बाहुक, जिसका पाठ विधिपूर्वक करने से जातक की मनचाही इच्छा पूरी होती है। इतना ही नहीं हनुमान बाहुक का पाठ करने वाले भक्त पर हनुमान जी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। आइए जानें, कैसे करें हनुमान बाहुक का पाठ।
- प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ लाल कपड़े पर हनुमान जी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें।
- इसके बाद उनके सम्मुख गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं जो हनुमान बाहुक पाठ तक जलता रहे। तत्पश्चात हनुमान जी को गुलाल, अबीर और लाल फूल चढ़ाएं।
- घर में बने शुद्ध घी के चूरमे का भोग लगाएं। सामर्थ्य ना हो तो गुड़-चने का भोग भी अर्पित कर सकते हैं।
- इतना करने के बाद हनुमान बाहुक का पाठ करना शुरू करें। पाठ समाप्त करने के बाद हनुमान जी से अपने कष्टों से मुक्ति पाने के लिए विनती करें।
- अगर आप से रोज हनुमान बाहुक का पाठ करना संभव नहीं है, तो मंगलवार को इसका पाठ कर सकते हैं।
मिलते हैं यह पुण्य लाभ
- हनुमान बाहुक का पाठ करने से इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे आप हर मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं।
- हनुमान बाहुक के पाठ से बीमारी, नौकरी, धन, संतान से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- हनुमान बाहुक का पाठ करने से जीवन सुखमय बन जाता है।