गर्मियों में वैकेशन के लिए सबसे परफेक्ट जगह है शिमला, इन जगहों का जरूर लें आनंद
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के मौसम में कई लोग घूमने का प्लान बनाते है जिससे वह अपने ट्रिप का भरपूर आंनद ले सके ऐसे मेें वह इस मौसम में इस तरह की जगहों पर जाना पसंद करते है जहां जाने के बाद उन्हे गर्मी का एहसास ना हों प्राकृतिक चीजों के बीच ठण्डी हवाओं का आनंद कर कोई लेना चाहता है इसी वजह से वह ऐसी जगहों की तलाश में रहते है जहां जाने के बाद उन्हे बिल्कुल भी गर्मी का एहसास ना हो ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा शिमला जाने का जी हां यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी हुजुम उमड़ा रहता है
ऐसे में अगर आप शिमला की हसीं वादियां का प्लान बना रहे है तो आपकों बतादें की केवल शिमला ही नहीं शिमला के आस.पास घूमने के लिए भी और भी कई जगह मोजूद है आइए जानते है उन खास जगहों के बारे में.
बर्फीली टोपी-कुफ्री: इस जगह का नाम स्थानीय भाषा में झील है जो बेहद ख्ूाबसूरत जगह है यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं यहां जाने के बाद आप महासू पीक, ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क और फागू कुफरी में कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी देख सकते है
शिमला से सात किलोमिटर दूरी पर स्थित चाडविक जलप्रपात का भी आप आनंद ले सकते है आपकों बतादें की ये एक बहुत ही मनोरम पिकनिक स्थल भी है जलप्रपात सैलानियों का मन मोह लेता है यह घनी झाडय़िों के बीच घिरा है आस पास हर समय पर्यटक की भीड़ लगी रहती है नारकंडा- इसके अलावा आप शिमला से 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारकंड़ा जरूर जाएं शिमला घूमने जाने वाले अधिकतर पर्यटक इन जगहों का अनांद लेना नहीं भूलते है यहां जाने के बाद आप प्र$कति की कई अनमोल चीजों को बेहद करीब से देख सकते है यहां से बर्फ से ढका हिमालय पर्वत बेहद आकर्षक एवं मनमोहक दिखाई देता है जिसे देखना आप मत भूले
इसके अलावा आप शिमला जाने के बाद शहर के समीप स्थित एक गांव में धनु देवता मंदिर में भगवान के दर्शन जरूर करें जो दर्शनिय स्थल है यहां जाने के बाद आप बेहद खुशी महसूस करेंगे