मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा उठे
इस संसार में केवल वही लोग सफल होते हैं जो कि मेहनत करते हैं। हाथ पर हाथ धर कर बैठने वाले कभी भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए मेहनत करना जरुरी है। कुछ ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स लेकर हम एक बार फिर से हाजिर हैं। नजर डालिए शानदार सुविचार पर।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं, बस अपने काम से ही काम रखने लगा हूँ मैं।
गिरकर उठना उठकर चलना, यह क्रम है संसार का। कर्मवीर को फर्क ना पड़ता, किसी जीत या हार का।
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और मार मानने वाले कभी जीतते नहीं।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर कदम पर एक इम्तिहान होता है। डरने वालों को मिलता नहीं जिंदगी में कुछ, लड़ने वालों के क़दमों में सारा जहान होता है।
जिंदगी की आधी शिकायते ऐसे ही दूर हो जाएँ, अगर लोग एक दूसरे के बारे में बोलने के बजाय एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ।