फिल्म की सक्सेस पार्टी में एक बार फिर अमेजिंग ड्रेस में ईशान के साथ पहुंची जाह्नवी कपूर
इंटरनेट डेस्क। जाह्नवी का फैशन सेंस हमेंशा से अट्रेक्टिव होता है। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही जाह्नवी का फैशन लोगो की नजरों में आ गया था और अब फिल्म के प्रमोशन के कारण अभिनेत्री को और भी कई नए नए फैशन में देखा जाता है। हाल ही में दोनों अपनी फिल्म की सक्सेस के सिलसिले में प्रेस मीटिंग के लिए एक इवेंट में स्पॉट हुए, जहां दोनों का हर बार की तरह खूबसूरत ड्रैसिंग सेंस देखने को मिला।
इस दौरान जाह्नवी ने ऑफ शोल्डर प्रिंटेट ड्रैस पहनी, जाह्नवी की पहली फिल्म धडक़ की सक्सेज़ पार्टी में उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर ड्यू के इस खूबसूरत लिबाज को पहने हुए देखा। इसी के साथ उन्होंने व्हाइट Louboutins पंप हील पहनी। राधिका अग्रवाल के ओवरसाइज पर्ल ईयररिंग्स में जाह्नवी काफी स्टनिंग दिखी।
हेयर स्टाईल की बात करें तो कर्ली हेयर के साथ जाह्नवी ने अपने बालों को खुल्ला छोड़ा हुआ था। वाईट कलर की हिल्स और वाईट पर्ल ईयररिंगस के साथ जाह्नवी ने अपना लुक कंपलिट किया।
वही ईशान भी कुछ कम नहीं लग रहे थे। उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट और डैनिम पहनी। जाह्नवी और ईशान का ड्रैसिंग सेंस यंगस्टर के लिए इंस्पिरेशन वाला हैं। अगर आप भी यंग हैं तो अपने ड्रैसिंग स्टाइल को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ईशान व जाह्नवी से टिप्स ले सकते हैं।