कीड़ों के डर को दूर करने के लिए इस शख्स ने बनवा डाले 864 कीड़ों के टैटू, बन गया अनोखा World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अपने अजीबोगरीब शौक के चलते लोगों ने कई अनोखे विश्व रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर डाले हैं जिनके बारे में जानकर अन्य लोग कई बार हैरत में पड़ जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसने अपनी बॉडी पर करीब 864 अलग-अलग तरह के कीड़ों के टैटू बनवाकर एक अनोखा विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा रखा है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि माइकल अमोईए नाम के शख्स को बचपन में कई तरह के कीड़ों के सपने आते थे जिसके कारण कीड़ों के प्रति उनके मन में डर बैठ गया था। इसी डर को खत्म करने के लिए माइकल ने अपने शरीर पर कीड़ों के टैटू बनवाना शुरू किया और देखते ही देखते हैं उन्होंने अपने शरीर पर अलग-अलग तरह के कीड़ों के करीब 864 टैटू बनवा डाले।