16000 रूपये में बिकता है यह अनोखा सैंडविच, जानिए खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोगों को सैंडविच खाना काफी पसंद है जो आमतौर पर बाजार में 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक आसानी से मिल जाता है। आज हम आपको एक ऐसे सैंडविच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको खाने के लिए आपको 16000 रुपये की कीमत अदा करनी पड़ेगी। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के Serendipity 3 नाम के रेस्टोरेंट में Quintessential Grilled Cheese सैंडविच बेचा जाता है जिसकी कीमत करीब 214 अमेरिकन डॉलर यानि की लगभग 16000 भारतीय रुपये है। इसकी ऊंची कीमत की सबसे खास वजह है इसे बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला बेहद दुर्लभ Caciocavallo Podolico cheese जो दक्षिणी इटली से मंगाया जाता है। इस अनोखे cheese को बनाने के लिए खास किस्म की गाय के दूध का उपयोग किया जाता है, जो साल में सिर्फ दो महीने ही दूध देती है।