मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे, की हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी भगवान समर्पित है। ऐसे ही हम बात करे मंगलवार की की तो इस हनुमान जी पूजा करते है।
इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते है। घर में सुख शांति बनी रहती है ऐसे में आज हम आपको हनुमान जी के कुछ मंत्रों के में बता रहे है जिसका नियमित रूप से जाप करने पर आपको लाभ मिलेगा। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रो के बारे में जान लीजिये।
बल बुद्धि में बढ़ौत्तरी के लिए
बुद्धिहीन तनु जान के सुमिरो पवन कुमार
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।
पीड़ा या रोग से छुटकारा पाने के लिए
हनुमान अंगद रन गाजे हांक
सुनत रजनीचर भाजे।
विवाह में होने वाले विलंब से छुटकारा पाने के लिए
मास दिवस महुं नाथु न भावा
तो पुनि मोहि जिअत नहि पावा।