Riya Drugs Case: NCB की छापेमारी, 40 लाख की ड्रग सीज, 500gm बड बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को छापेमारी में एक और ड्रग पैडलर को धर दबोचा, राहिल विश्राम नाम के इस पैडलर के घर से NCB को तकरीबन 1 किलो ड्रग्स मिली है जिसकी कीमत मार्केट में 3 से 4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा NCB को राहिल के घर से 4.5 लाख रुपये कैश प्राप्त हुआ है।
रिया ड्रग्स मामले में NCB हर पहलू और हर सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो सुशांत या शोविक के लिए ड्रग्स की व्यवस्था कर रहे थे, NCB की कोशिश इस पूरी चेन को क्रैक करने की है।
इस छापेमारी में तकरीबन 500 ग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था, छापे में 30 से 40 लाख रुपये की ड्रग्स सीज की गई है और पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ चल रही है। जांच एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक इससे ड्रग्स सप्लाई की उस चेन को तोड़ने में मदद मिली है जो पिछले काफी वक्त से ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसियों और न्याय व्यवस्था की आंखों में धूल झोंक कर चलाई जा रही थी।