पूरी दुनिया में मशहूर है भारत का यह अनोखा गार्डन, जानिए इसके पीछे की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई अनोखे गार्डनो का निर्माण कराया गया है जहां आम पब्लिक आसानी से घूम सकती है। दोस्तों पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कई ऐसे गार्डनो का निर्माण कराया गया है जहां आम जनता आसानी से घूम सकती है। दोस्तों भारत में कई ऐसे अनोखे गार्डनो का भी निर्माण कराया गया है जो अपनी रोचक और अनोखी वजह के लिए भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में चर्चित है। दोस्तों आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही अनोखे गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के चंडीगढ़ में रॉक गार्डन बनाया गया है, जो करीब 40 एकड़ में फैला हुआ है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह अनोखा गार्डन कूड़े करकट, प्लास्टिक बोतल,पुरानी टाइल, पुरानी चूड़ियां और शीशो के टुकड़ों की मदद से बनाया गया है।