Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स से जुड़ी इन बातो का रखे खास ध्यान, वरना हो सकता हैं आर्थिक नुकसान !
रुपए-पैसों को सहेज कर रखने के लिए हर कोई अपने पास पर्स और वॉलेट रखता हैं। आपने कभी ये गौर किया है कि कुछ लोग बिना कुछ सोचे समझे पर्स में कुछ भी रख लेते है। लेकिन क्या आप जानते है की उनकी ये आदत उन्हे मुश्किल में डाल देती है। जिनका कई बार उनके जीवन पर असर पड़ता है। इसलिए कुछ चीज़ों को पर्स से निकाल देना ही अच्छा होता है। क्योंकि, इन चीज़ों से आस-पास नेगेटिव वाइब्स बढ़ती है और पैसों के मामले में भी नुकसान उठाना पड़ता है। आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की पर्स में कौन-कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
* पैसों को हमेशा सहेज कर रखे :
अपने पर्स में नोट को तोड़-मोड़कर नहीं रखें। ऐसा करना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होता है। इससे लक्ष्मी मां क्रोधित होती हैं और पैसों का भारी नुकसान होता है। साथ ही ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
* पर्स में ना रखे बुजुर्गों की तस्वीर :
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में पूर्वजों की तस्वीर रखना शुभ नहीं माना जाता। इससे आपको धन संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
* भूलकर भी ना रखे पर्स में भगवान की तस्वीर :
कभी भी पर्स में भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि पर्स को हम किसी भी जगह रख देते हैं और गंदे हाथों से भी छू लेते हैं। ऐसा करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है।
* कभी भी फटा हुआ ना रखें पर्स :
इस बात का ध्यान रखें कि पर्स कहीं से कटा-फटा या बहुत ज़्यादा पुराना न हो। ऐसा होने से जीवन में आर्थिक संकट पैदा होती है। साथ ही पर्स में कभी भी किसी प्रकार का कर्ज, बिल के कागज़ों और ब्याज देने वाली चीज़ें भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से धन में बहुत ज़्यादा हानि होती है।
* पर्स में कभी भी ना रखे चाबी:
पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखें। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।