लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम खाना खाते हैं तो सब्जी और रोटी के साथ कुछ स्पाइसी और चटपटा भी खाने का मन करता है, ताकि हमारा पेट भर सके। दोस्तों आज हम आपको चटपटी फ्राई हरी मिर्ची बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसका आप खाना खाते समय उपयोग करेंगे तो आप का स्वाद बढ़ेगा, साथ ही ल पेट भी भर जाएगा। दोस्तों इस टेस्टी चटपटी फ्राई मिर्च का उपयोग आप दोपहर के खाने में भी कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री
10 बड़े आकार की हरी मिर्च ,3 बड़े चम्मच धनिया पाउडर ,1 बड़ा चम्मच आमचूर पाउडर ,2 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर ,2 चम्मच चाट मसाला,तलने के लिए तेल,स्वादानुसार नमक।
रेसिपी
दोस्तों टेस्टी और चटपटी फ्राई हरी मिर्ची बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में मध्यम आंच पर तेल गर्म करके हरी मिर्चों को बीच में से दो भागों में काटकर हलका सुनहरा होने तक फ्राई कर ले। अब आप गैस बंद करके फ्राई हरी मिर्च में सभी मसालों को डालकर मिक्स कर लें। लो दोस्तों तैयार है आपकी चटपटी फ्राई हरी मिर्च।

Related News