ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे डॉग्स, ख़रीदने से पहले दस बार आपको सोचना पड़ेगा
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो कुत्तों से बेहद प्यार होता है, बहुत से ऐसे लोग है जो घर में महंगी Breeds वाले डॉग पालते हैं, Breeds से याद आया कि आपने लोगों को कहते सुना होगा कि हमारे पास इस नस्ल का कुत्ता है, उस नस्ल का कुत्ता है, पर क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगी Breeds के डॉग कौन से हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है।
1. Samoyed
'Samoyed' नस्ल के कुत्तों की क़ीमत $4,000-$11,000 डॉलर है.
2. English Bulldog
'English Bulldog' ख़रीदने के लिये आपको $2,500-$9,000 डॉलर ख़र्च करने होंगे.
3. ChowChow
इस नस्ल के डॉग $3,000-$8,500 डॉलर के आते हैं.
4. Lowchen
'Lowchen' नस्लका डॉग लेना चाहते हैं तो इसके लिये $5,000-$8,000 डॉलर तैयार रखिये.
5. Rottweiler
'Rottweiler' दुनिया के सबसे महंगे डॉग्स में शुमार हैं. इनकी क़ीमत $2,000-$8,000 डॉलर है.