इस शख्स को कहा जाता है Magnetic Man, जो लोहे की भारी भरकम चीजों को भी अपने शरीर से चिपका लेता है
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों चुंबक किसी भी लोहे की वस्तु को आसानी से अपनी ओर खींच लेता है। हम आपको बता दें कि दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कई अनोखे कारनामों को अंजाम दिया है जिस कारण उन्हें सुपरहुमन का दर्जा भी दिया गया है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंदर एक अनोखी चुंबकीय पावर है, जो भारी-भरकम लोहे की चीजों को भी अपने शरीर से आसानी से चिपका लेता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मलेशिया में रहने वाले लिव थौ लिन के पास एक ऐसी ही अद्भुत शक्ति है जिसके द्वारा वह लोहे की बनी चीजों को अपने शरीर से चिपका लेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लिव थौ लिन ने 3300 पाउंड वजनी एक कार को एक छोटे से लोहे की प्लेट के जरिये शरीर से चिपकाकर करीब 20 मीटर की दूरी तक खींचा था।