सर्दी के मौसम में हवाओं में कम नमी के चलते अक्सर हाथ-पैरों की त्वचा ड्राई पड़ जाती है। जिससे आपके हाथ न केवल रुखे लगते हैं बल्कि कई बार इनका रंग भी काला पड़ने लगता है। अगर आप भी सर्दियों में इस समस्या से गुजर रहे हैं तो आज से ही इस ब्यूटी रुटीन को फॉलो करें...

स्क्रबिंग
आपकी बॉडी का कोई भी हिस्सा तभी काला पड़ता है जब इसके ऊपर डेड स्किन जम जाती है। डेड स्किन रिमूव करने का एक आसान तरीका है, स्क्रबिंग। हफ्ते में 2 से 3 बार हाथों की स्क्रबिंग जरुर करें। स्क्रब करने के लिए आप बेसन और चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेसन व चावल के आटे में दूध मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें, उसके बाद रोज वॉटर या फिर सिंपल गुनगुने पानी की मदद से हाथों की 5-7 मिनट तक स्क्रबिंग करते रहें।


हैंड पैक
स्क्रबिंग के बाद हाथों पर पैक लगाना न भूलें। एक चम्मच बेसन में 1 टीस्पून हल्दी और दूध डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने हाथों पर सूखने तक लगा रहने दें। सूखने से कुछ समय पहले ही गुनगुने पानी के साथ हाथ धो लें।

Related News