विंटर हो या समर साड़ी का ये पैटर्न नहीं होता आउट ऑफ ट्रेंड, देखें खूबसूरत साड़ी की डिजाइन
ट्रेंड्स हमेशा बदलते रहते हैं, लेकिन साड़ी में कुछ ऐसे पैटर्न जो हमेशा ट्रेंड में बरकरार रहते है, और इसका ट्रेंड कभी फेड नहीं होता है, इसलिए आज हम कुछ प्रिंट वाली साड़ी का जिक्र करेंगे जो आपको हर मौके पर आपको स्टाइलिश लुक देगा।
स्ट्राइप्ड साड़ी - स्ट्राइप्ड साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है, इसे आप पार्टी और कैजुअल आउटिंग, दोनों के लिए पहन सकती हैं, पार्टी के लिए अगर आपको स्ट्राइप्ड साड़ी चाहिए तो उस पर एक हैवी लेस लगवा लें।
स्ट्राइप्ड ब्लाउज़ - सिर्फ साड़ी ही नहीं, ब्लाउज़ भी आप स्ट्राइप्ड प्रिंट का ले सकती हैं,प्लेन साड़ी के साथ ये बेहद क्लासी लगता है।
फ्लावर प्रिंट साड़ियां: हम आपको बता दें कि आजकल बाजार में लेटेस्ट डिजाइन के फ्लावर साड़ियां आ गई है, जो महिलाओं को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाती है।