ब्राइडल Clutch का एक से एक डिजाइंस है यहां, क्लिक करके देखे
हर लड़की का सपना होता है कि शादी के दिन वो बहुत ही खूबसूरत दिखे साथ ही सबसे डिफरेंट तरीके से खुद को मेकओवर करें। शादी के दिन दुल्हन के लुक को कंप्लीट करने के लिए जिस तरह आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप मायने रखता है, ठीक उसी तरह ब्राइडल पर्स भी उनकी पर्सनैलिटी को दमदार बना देता है। अगर आपकी भी बहुत जल्दी शादी होने वाली है, तो आप अपने लिए इस तरह के खूबसूरत क्लच ख़रीदे।
बात अगर ब्राइडल पर्स के ट्रेंड की करें तो दुल्हनें शादी के लहंगे के साथ डिजाइनर क्लच कैरी करना ही पसंद करती हैं जो न केवल ग्लैमर्स लुक देता है बल्कि ड्रैस के साथ भी आसानी से मैचिंग हो जाते हैं।
अगर आपको भी इसी बात की कंफ्यूजन है तो परेशान न हो बल्कि अपनी ब्राइडल शॉपिंग में कुछ ऐसे गिने-चुने क्लच शामिल करें जो ट्रैंडी के साथ आपकी हर तरह की ड्रैसेज के साथ भी सूट कर जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऑप्शन दिखाएंगे, जिसे आप न सिर्फ अपने वेडिंग आउटफिट बल्कि शादी के बाद पहनी जाने वाली ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।