Beauty: इन तीन फलों के छिलकों को फेंके नहीं बस लगाएं फेस पर और पाएं ग्लोइंग स्किन
आपने आज तक अपने फेस के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके छिलके का इस्तेमाल कर के आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। आपको इन फलों के छिलकों को फेकना नहीं है। तो आइए जानते हैं।
पपीते का छिलका
पपीता के छिलके लगाने से स्किन ग्लोइंग होती है। बस पपीते के छिलके पर नींबू लगा लें और इसके बाद इसे फेस पर लगा लें। कुछ देर के लिए छोड़ कर इसे धो लें।
संतरे का छिलका
अगर आप ग्लोइंग फेस चाहते हैं तो संतरे के छिलके को आप सूखा लें। पाउडर बना कर इसमें दही मिला लें। इसे चेहरे पर लगा लें फिर इसे धो लें। आपको ग्लोइंग स्किन देखने को मिलेगी।
केले का छिलका
चेहरा डल और बेजान हो जाए तो केले के छिलके को अपनी चेहरे पर रब करें। तकरीबन 5 से 10 मिनट तक ऐसा करें । रब करने के बाद चेहरे को ऐसा ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।