Teeth yellowing remove: दांतों का पीलापन दूर करने के लिए रामबाण है चारकोल का यह तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार रेगुलर ब्रश करने के बावजूद भी कई लोगों के दातों पर पीलापन दिखाई देने लगता है। दांतो के पीलापन की वजह से लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। आज हम आपको दांतों का पीलापन दूर करने का चारकोल का एक आयुर्वेदिक नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होगा।
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक कटोरी मे आधा चम्मच एक्टिव चारकोल, एक बड़ा चम्मच अंडे के सेल का पाउडर, एक बड़ा चम्मच पिघला हुआ एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑइल डालकर पेस्ट तैयार कर ले और इसे किसी डिब्बी में भर ले। रोज सुबह इस मिश्रण को अपने दांतो पर लगाकर ब्रश की सहायता से रगडे, कुछ ही दिनों में दांतो का पीलापन दूर हो जाएगा।