हमारी भारतीय संस्कृति में शादी विवाह को लेकर कई तरह की रस्में देखने को मिलती है, जो की हमारी संस्कृति की एक खास पहचान देती है। ऐसी ही एक खास रस्म है जयमाला की जिसे बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। अगर आपकी भी बहुत जल्द शादी होने वाली है तो आप अपने लिए ऐसी जयमाला ढूंढते हैं जो उसके आउटफिट के साथ अच्छे से मैच कर जाए तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

अगर आपकी शादी विंटर में हो रही है तो आप असली फूलों का बनी जयमाला भी कैरी कर सकते हैं। व्हाइट और पिकं कलर कॉम्बिनेशन की जयमाला भी आप अपनी शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये जयमाला आपकी फोटो एल्बम में अच्छी लगेगी।

अब जयमाला पहले की तरह सिंपल नहीं है। अब फुलों की माला के लिए कई तरह के फुल मार्केट में उपलब्ध है। इसमें गुलाब ही नहीं बल्कि, ऑर्किड बहुत सारे विकल्प हैं। इसमें कई सारे कलर जैसे रेड़, ग्रीन, वाईट, ऑरेज, कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन मौजूद है।

इस तरह के जयमाला को आप हर किसी ड्रेसअप के साथ आसानी से मैच कर सकते है। अगर आप इस साल शादी कर रहे हैं, तो आप इस तरह अपने लिए बेहतर तरीके से जयमाला को चूज कर सकते है।

Related News