एथनिक सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए बेस्ट है ये 4 तरह के हेयरस्टाइल
इंटरनेट डेस्क। किसी पार्टी या आउटिंग के दौरान आपकी स्टाइलिश आउटफिट ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल भी अहम भूमिका निभाता हैं। अक्सर लड़कियां आउटफिट्स का सलैक्शन तो आसानी से कर लेती है लेकिन उस आउटफिट के साथ कौन-सा हेयरस्टाइल सूट करेंगा, इस बात को लेकर परेशान रहती हैं।
वैस्टर्न वियर के साथ तो वैसे कोई भी हेयरस्टाइल सूट कर जाता है लेकिन जब बात एथनिक वियर का आती है तो अक्सर हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूजन सी बनी रहती है।लेकिन आज हम आपको कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बतायेंगे जो आपको एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस लुक देगा।
अपने बीच साइड को लेकर साइड में हल्का सा पफ बनाएं। फिर सिंपल बन बना ले जो आपके एथनिक वियर पर काफी सूट करेगा और आपको क्लासी लुक देगा। किसी पार्टी में जाना हो या ऑफिस में एथनिक सूट पहनकर जा रही है तो अपने बालों को साइड स्वेप्ट कर्ल लुक दें। यह हेयरस्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देगा।
अगर आप भी अपने एथनीक वियर के साथ हेयरस्टाइल बनाते समय दस बार सोचती है तो आज हम आपको कुछ ट्रैंडी हेयरस्टाइल बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से बना सकती है और यह आपकी एथनिक लुक पर सूट भी खूब करेंगे। बालों की मीडिल पार्टिंग करके उन्होंने साइड पर रखें, जिससे आपको लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगा। दीपिका की तरह मीडिल पार्टिंग करके दोनों तरफ के फर्न्ट बालों की फ्रेंच बनाएं और फिर बाकी बालों को खुला रखें।