लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके जिसके लिए वह चेहरे का खास ध्यान रखती है पर चेहरे के साथ साथ शरीर के सभी अंगों की खास केयर करना बेहद जरूरी है आजकल ज्यादातर लड़कियां अपनी फटी एडियो की वजह से भी परेशान है ऐसे में कुछ लड़किया इन्हे नजरअंदाज कर देती है पर कुछ इन्हे दूर करने के लिए उपाए भी करती नजर आती है
दरअसल, मौसम का बदलाव, गलतखानपान, पैरों का खास केयर न करना, गलत फुटवियर्स पहनने के कारण भी एडियां फटने लगती है जो आपके सौंदर्य में दाग लगा देती है इससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ता है


कई बार देखा गया है की कुछ लोगों को फटी एडियों में दर्द की शिकायत भी रहती है और चलने में परेशानी इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपकी इस समस्या को जल्द दूर करेंगे आइए जानते है किस तरह.
अगर आप अपने चेहरे की ख्ूाबसूरती के साथ साथ पैरों की खूबसूरती का भी खास ध्यान रखेंगे तो ये समस्या धीरे धीरे कम होने लगेगी इसी तरह आप एडियो की सुरक्षा के लिए नंगे पैर कम घूमे वैसे घास में नंगे पैर घूमने के गजब के फायदे होते है पर ऐसा नहीं की आप हर समय हीं नंगे पैर रहे इसी तरह मौसम के अनुसार अपने पैरों में मौजे अवश्य पहने


जब भी आप बाहर से आएं तो इसके बाद पेरो को अच्छी तरह धोले और फर सूखे टावल से पोछे इसके आलवा साबुन, डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा, बर्तन धोने वाले बार से अपने पैरो को वॉश ना करें नहाते समय नियमित रूप से एडियो को पानी से धोकर उस पे फुट स्क्रब या प्यूमिक स्टोन से रगड़े जिससे उसकी परत हटने लगेगी और मृत कोशिकाएं साफ होने लगेगी अगर आपकी एडियों में अधिक दरारे है तो आप आधी बाल्टी गुनगुने पानी में 4 चम्मच नमक डाले और 10.15 मिनट डुबाकर रखे, इसे आप घर पर आसानी से कर सकते है इसके बाद फुट स्क्रब से मालिश करें जिससे एडिया साफ होने लगेगी

Related News