World's most expensive chips: यह है दुनिया के सबसे महंगे चिप्स, 5 चिप्स की कीमत है 4000
लाइफस्टाइल डेस्क। दुनिया में लगभग सभी लोगों को चिप्स खाना काफी पसंद है। हम आपको बता दें कि मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की चिप्स बेची जाती है जो आमतौर पर ₹5 से ₹100 में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको ₹4000 की कीमत चुकानी पड़ेगी। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी, लेकिन बिल्कुल सत्य है।जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि स्वीडन की सेंट एरिक्स ब्रुवरी कंपनी दुनिया की सबसे महंगी चिप्स बनाती है जिसकी कीमत करीब 56 डॉलर यानी कि लगभग ₹4000 होती है। आपको बता दें कि इन चिप्स को बनाने जिस प्याज़ का इस्तेमाल किया जाता है, वो एक ख़ास प्रजाति का है जो सिर्फ़ लेकसैंड शहर में ही पैदा होता है,साथ इसको बनाने में ख़ास आलू का भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी इस चिप्स के पैकेट में मात्र 5 ही चिप्स होती है यानी कि 1 चिप्स कीमत करीब ₹785 तक होती है।