लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में हजारों तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं, जिनमें तितलियां भी शामिल है। दोस्तों भारत में तितलियों की सैकड़ों प्रजाति पाई जाती है, जिनमें से कुछ बेहद खास और दुर्लभ भी मानी जाती है। आज हम आपको भारत की सबसे बड़ी तितली के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी ​तितली ‘गोल्डन बर्डविंग’ हैं, जो उत्तराखंड में पाई जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गोल्डन बर्डविंग के पंखों की लंबाई करीब 194 मिलीमीटर तक होती है। दोस्तो ‘गोल्डन बर्डविंग’ का वैज्ञानिक नाम ‘ट्रॉइडस आइकस’ है। दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में ‘मादा गोल्डन बर्डविंग’ को उत्तराखंड के दीदीहाट से जबकि ‘नर गोल्डन बर्डविंग’ मेघालय के शिलांग में ‘वानखर तितली संग्रहालय’ से खोजा गया। गौरतलब है कि साल 1932 में एक ब्रिटिश सेना अधिकारी ब्रिगेडियर इवांस ने इसी प्रजाति की ट्रौइडैस अयकुस तितली को खोजा था।

Related News