इस विदेशी महिला को भारत में कहा जाता है 'सुदेवी माताजी', मिल चुका है पदम श्री पुरस्कार
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पदम श्री भारत के सम्मानीय पुरस्कारों में से एक माना जाता है जिससे अब तक कई भारतीय लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी विदेशी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भारतीय पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है और इन्हें पूरे भारत में सुदेवी माता जी के नाम से भी जाना जाता है। जीहां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जर्मनी की फ्रेडरिक इरिना ब्रूनिंग को साल 2018 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हम आपको बता दें कि फ्रेडरिक इरिना ब्रूनिंग साल 1979 में भारत आई थी और जब से वह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा में रहकर गायों की रक्षा और देखभाल का कार्य कर रही है। दोस्तों यही कारण है कि भारत में फ्रेडरिक इरिना ब्रूनिंग को सुदेवी माता जी के नाम से भी जाना जाता है।