Gauahar Khan के इस चंदेरी कुर्ते के हो रहे हैं हर जगह चर्चे, आप भी देखें
अगर इस रमजान आप भी कुछ एथनिक लुक में सिंपल ट्राई करना चाहते हैं तो आप गौहर खान से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। हाल ही में गौहर ने अपने इन्स्गर्म पर कुछ लुक्स शेयर किये थे। इन लुक्स की खासियत ये थी ये सभी एथनिक थे। आप भी देखें -
गोटा पत्ती दुपट्टा गौहर के इस आउटफिट को और भी ज्यादा यूनिक बन रहा है। वहीं, मनिक पंधी लेबल की पंजाबी जूती गौहर के लुक को कम्पलीट बना रही है। मेकअप की बात करें, तो कोरल लिपशेड, पिंक रोज ब्लश और मस्कारा में गौहर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
वहीं, गौहर के मैचिंग ईयरिंग्स, नेकपीस और रिंग्स जूलरी उनकी एथनिक वाइव्स के साथ मैच कर रही हैं।आपका दिल भी अगर गौहर के इस ट्रेडिशनल आउटफिट पर आ गया है, तो विशलिस्ट करने से पहले इसकी कीमत और ब्रांड जान लें। यह खूबसूरत English Blue Scallop Story चंदेरी कुर्ता सेट फैशन डिजाइनर मेघना नय्यर के ब्रांड लेबल मिसी का है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।