Rochak: पूरी दुनिया में मशहूर है भारत में बना है यह पक्षी का स्टेच्यू, जानें इसकी खूबी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में अलग-अलग जगह पर कई स्टेच्यू बनाए गए हैं जिनमें से कुछ स्टेच्यू अपनी अनोखी और विशेष खूबी के लिए भी जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको भारत में बने एक ऐसे ही पक्षी के स्टेच्यू के बारे में बताने जा रहे है, जो अपने अनोखी और विशेष खूबी के लिए भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में मशहूर है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के केरल राज्य में दुनिया की सबसे बडी पक्षी मूर्तिकला जटायु स्टेच्यू (Jatayu Statue) बनी हुई है, जो करीब 200 फीट लंबी 150 फीट चौड़ी 70 फीट ऊंची है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेच्यू को देखने के लिए पूरी दुनिया से हर साल लाखों लोग यहां आते हैं।