कोरोना पेशेंट्स के लिए जानलेवा साबित हो रहा है यह ब्लैक फंगस, पहचानें इसके मुख्य लक्षण
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है,अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है,आईसीयू बेड, वेंटिलेटर कमी के कारन मरीज दम तोड़ रहा है,कोरोना की चपेट में प्रतिदिन इतने लोग आ रहे हैं कि हर आवश्यक दवाई, मेडिकल फैसिलिटी आदि का अकाल पड़ने लगा है।
आपको बता दें कोरोना की वजह से लोग अन्य बहुत सी बीमारियों का समस्याओं का शिकार हो रहे हैं जिनमें से एक है म्यूकोरमाइकोसिस। देश के कई बड़े राज्यों में ऐसे मामले मिले हैं जहां लोग कोरोना के कारण इस गंभीर समस्या की चपेट में आ गए हैं।
म्यूकोरमाइकोसिस यह बेहद गंभीर बीमारी है जो मरीज को सीधे आईसीयू में ही पहुंचाती है। कोरोना से ठीक होने के बाद अगर व्यक्ति इसका शिकार हो जाए तो उसका सही समय पर इलाज करवाना चाहिए, अन्यथा मरीज की 4 दिनों के भीतर जान भी जा सकती है।
म्यूकोरमाइकोसिस के मुख्त लक्षणों की पहचान चहरे के एक तरफ सूजन को देखकर की जा सकती है। इसके साथ-साथ सिर दर्द, साइनस की दिक्कत, नाक के ऊपरी हिस्से पर काले घाव जो बहुत ही जल्द परेद्शानी बढ़ाने लगते हैं, इसके साथ तेज बुखर आ जाना , ऐसे लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
अगर यह इंफेक्शन सीधे आपके फेफड़ों को अपनी चपेट में लेता है तो आपको सीने में दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि जैसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं अगर इसकी पहुंच आपकी स्किन पर हुई तो फूंसी, कले घाव, छाले आदि आपको नजर आ सकते हैं।