इस खूबसूरत मॉडल ने 3.78 करोड़ रुपए का किया मेकअप
अगर फैशन की बात करें तो हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन आज हम बात करेंगे मेकअप टिप्स के बारे में। लडकियाँ अपनी ख़ूबसूरती में निखार लाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पसंद करती हैं और पार्लर जाकर मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप करवाती हैं। लेकिन आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल के बारे में बताएँगे जिन्होंने 3.78 करोड़ रुपए का अनोखा मेकअप कराया है।3.78 करोड़ रुपए का मेकअप से आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या मेकअप है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में रॉजेंड्रॉफ डायमंड ज्वैलर्स ने मॉडल के होंठों पर 126 हीरे लगाए हैं। जिनकी कीमत 3.78 करोड़ रुपए आंकी गई गई है।जिया मेकअप आर्टिस्ट चार्ले मैक ने मॉडल के होंठो पर हीरे सजाये और इस अनोखे मेक अप आर्ट को एक अंजाम दिया। ऐसा करने वाले मेकअप आर्टिस्ट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।