Third party image reference

पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया का आज जन्मदिन है। आज उनका 38वा जन्मदिन है। आजकल नेहा अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी बंप के साथ किए गए रैम्प वॉक के चलते सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रेग्नेंट है इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद दी थी। नेहा और अंगद ने 10 मई साल 2018 को गुपचुप दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली थी और बाद में पोस्ट करके लोगों को खबर की जिसके आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया था।

Third party image reference

नेहा का शादी करने का मुख्य कारण ही यही था की वो प्रग्नेंट थी। एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी शादी के बाद से ही प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में हैं, पहले उन्होंने इस तरह की खबरों को महज अफवाह करार दिया था लेकिन शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर ये खुशखबरी दी।

Third party image reference

हाल ही में लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 के चौथे दिन डिजाइनर पायल सिंघल की कलैक्शन ‘The Show Stopping Bride’ के लिए नेहा,पति अंगद के साथ रैंप पर उतरी। नेहा धूपिया और उनके पति अंगद ने पैस्टल कलर की मॉडर्न ब्राइडल कलैक्शन वियर की जिसमें यह कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।

Third party image reference

Related News