OMG! 30 साल से बस पत्थर खाकर जिंदा है यह युवक, वजह कर देगी हैरान
जिंदा रहने के लिए भोजन जरूरी है। हम बिना खाना खाए जिन्दा नहीं रह सकते हैं। लेकिन यदि हम कहें कि कोई व्यक्ति पिछले 30 सालों से पत्थर खा कर जिंदा है तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? जी हां , यह एकदम सही है। एक व्यक्ति पिछले तीस वर्षों पत्थर खाकर जिंदा है।
महाराष्ट्र के सतारा में एक गांवअदरकी खुर्द में रामदास बोड़के नाम के शख्स रहते हैं। रामदास पिछले तीस वर्ष से पत्थर खाता है और एकदम स्वस्थ है। कहते हैं रामदास हर दिन एक या दो नहीं बल्कि 250 ग्राम पत्थर खा जाते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें एक बार पेट दर्द की काफी समस्या हो गई थी, और उसी बाद से उन्होंने पत्थर खाना शुरू कर दिया था। पेट दर्द की समस्या युवक को साल 1973 में हुई थी।
उसने इसका बहुत इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर गाँव की एक महिला ने उन्हें पत्थर खाने की सलाह दी। उस महिला के बताने के बाद युवक ने पत्थर खाना शुरू कर दिया। रामदास का कहना है पत्थर खाने से उन्हें काफी आराम मिला। वैसे यह मामला बड़ा अजीब है लेकिन सच है।