देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील भी दे दी है,इन सबके बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दुनियाभर के करीब 40 एक्सपर्ट्स से इस मुद्दे पर रायशुमारी की है. एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि भारत में अक्टूबर तक कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सर्वे में दुनियाभर के 40 हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट, डॉक्टर, साइंटिस्ट, वायरोलॉजिस्ट और महामारी विशेषज्ञों को शामिल किया गया था. 3 से 17 जून के बीच कराए गए इस सर्वे में 85 फीसदी से ज्यादातर विशेषज्ञों ने माना कि तीसरी लहर अक्टूबर तक आएगी।

इससे पहले एक रिसर्च में यह भी सामने आया कि ऐसी संभावना नहीं है कि भविष्य में कोरोना का मौजूदा स्वरूप दो साल और इससे अधिक उम्र के बच्चों को तुलनात्मक रूप से अधिक प्रभावित करेगा, देश में चल रहे एक अध्ययन के अंतरिम नतीजों में यह दावा किया गया है।

Related News