गुड़ का सेवन आपने कई बार किया होगा। इसका इस्तेमाल कई मिठाइयों में भी किया जाता है लकिन ज्योतिषीय रूप से भी गुड के काफी फायदे हैं। ये जीवन की कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। आज हम आपको ऐसे गुड़ के अचूक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए।

अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।



भोजन में भी गुड़ का सेवन करना चाहिए। गुड़ खाते रहने से धन की आवक बढ़ती है। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

अगर आप लाख कोशिशें कर चुके हैं लेकिन आपका कोई मकान नहीं बन पा रहा है या बनने के बाद बिकने की नौबत आ जाती हो तो हर शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं, और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं। इसके अलावा शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करना चाहिए।

Related News