कोरोना महामारी के लक्षण सिमित नहीं हैं। इस बीमारी में बुखार, खस्सी, झुकाम के अलावा भी कई अलग अलग प्रकार के सिम्पटम्स नज़र आये हैं। एक युनिवरसिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस की संभावित जटिलताओं में से एक स्तंभन दोष यानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन है.

मरीज़ के ठीक होने के बाद वायरस वायरस लिंग के टीशू में मौजूद हो सकता है.

इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या हैं -

ये एक ऐसी स्तिथि हैं जिसमें पुरुष लिंग के tissues डैमेज हो जाते हैं और वह सही तरीके से काम नहीं कर पातें। नतीजन उन्हें कई तरीकों की तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में यही सलाह यहीं अगर आपको ऐसे कोई तकलीफ हो जाएं तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Related News