स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ के ये डिजाइन हैं परफेक्ट
गर्मियों के सीज़न में हम सभी स्लीवलेस कपड़े पहनना बहुत पसंद करते है। लेकिन जब साड़ी की बात आती है, तो ब्लाउज़ स्टिच कराने के दौरान समझ नहीं आता कि कौन सा स्टाइल साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा और हमारी पर्सनैलिटी पर जंचेगा। अगर आपकोभी यही परेशानी है तो हम आपके लिए ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आये है, जिसमे आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी और आपका स्टाइल को भी बरकरार रहेगा।
स्लीवलेस में कम्फर्टेबल लुक के लिए हाई-नेक का ऑप्शन है बेस्ट। ये कॉटन और शिफॉन साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगा। हॉट लुक के लिए ब्लाउज़ का बैक डीप रखवाएं।
स्लीवलेस ब्लाउज़ में शर्ट स्टाइल भी बहुत ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप गुजराती स्टाइल में साड़ी कैरी करें। इस डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ को आप प्लेन साड़ी के साथ कैरी करें जो शादी-पार्टी में आपको खूबसूरत लुक देगा।