Banana Peel Face Pack: केले के छिलके से बनाएं फेसपैक, दूर होंगे चेहरे के दाग-धब्बे
केले के छिलके का फेसपैक चेहरे को नया निखार देता है,इससे त्वचा चमकदार बनती है और चेहरे पर ग्लो आता है,केले के छिलके में कई पोषक तत्व होते हैं, केले की ही तरह इसमें भी कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी 6, बी 12, पोटेशियम, मैग्नीशियम होता है ,अगर इसका फेसपैक लगाते हैं तो ये त्वचा को रिपेयर करता है और उसमें चमक लाने में मददगार होता है।
कैसे बनाएं केले के छिलके का फेसपैक
क्या चाहिए-
केले के छिलके – 1 या 2
एग व्हॉइट – 2 चम्मच
गुलाब जल -1 चम्मच
कैसे बनाएं-
केले के छिलके को मिक्सर में डालकर महीन पीसकर पेस्ट बना लें, अब पेस्ट को एक बाउल में निकालें,इसमें एग व्हॉइट मिलाएं। गुलाब जल मिलाकर मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें।