बेहद खूबसूरत अंगूठियों के ये डिजाइन बिल्कुल नजरअंदाज नहीं कर पायेंगे आप
Third party image reference
शादी में सभी की नजरें केवल दुल्हन पर टिकी होती हैं। हर कोई दुल्हन द्वारा पहनी गई आउटफिट और ज्वैलरी पर अपनी नजरें टिकाएं बैठा होता हैं। दुल्हन के हाथों में पहनें हुए रिंग काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली है तो आज हम आपको रिंग के कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी ब्राइडल ज्वैलरी से शामिल कर सकते है।
Third party image reference
आजकल एक्सेसरीज में सबसेे अहम होती है रिंग्स, जिसे लड़कियां खूब पहनना पसंद करती हैं। मॉडर्न समय में बिग रिंग्स का ट्रैंड ब्राइड में खूद देखा जा रहा। अगर आप भी अपने हाथों की पर्सनैलिटी बढ़ाना चाहती है तो अपने ब्राइडल लुक में बिग रिंग्स जरूर शामिल करें जो आपके हाथों को काफी खूबसूरत लुक देगी।
Third party image reference
Third party image reference
आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग कर डिफरैंट टाइप की रिंग्स कैरी कर सकती है। इन दिनों पर्ल, बीडेड, चंकी स्टाइल ज्वैलरी का फैशन खूब जोरो पर है। आपको स्टड, पर्ल, डायमंड लुक में भी आर्टिफिशल रिंग्स मिल जाएगी। अगर आप महंगी रिंग्स नहीं खरीदना चाहती है तो ऐसी रिंग्स खरीदना आपके लिए बैस्ट ऑप्शन है।
Third party image reference