श्रीलंका दौरे पर इन 5 नए खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखना ये है किसको मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को मुंबई से कोलंबो पहुंची।
इस दौरे पर नियमित कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के बिना पहुंची है। इस दौरे पर पूर्व दिग्गज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।
चार सप्ताह के दौरे पर आई भारतीय टीम में 5 नए खिलाड़ी भी शामिल हैं। देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था। मैच के दौरान इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी।