मनुष्य का जन्म नौ महीने तक माता के गर्भ में रहने के बाद होता है। ठीक इसी तरह मृत्यु आने से नौ महीने पहले ही कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जो इस बात का संकेत देती हैं। हर किसी के जीवन में सुख और दुःख दोनों ही लिखा हुआ है, लेकिन अनुभव के आधार पर कुछ ऐसी बातें सदियों से प्रचलित हैं जिसे जानकर आपको हैरानी होगी, और इस बात पर आज भी काफी लोग भरोसा भी करते है, लेकिन इन बातों को नकारा भी नहीं जा सकता,तो चलिए जानते है इसके बारे में,,,


कुत्तों का लड़ना या रोना : मान्यता है कि अगर आपस में कुत्ते लड़ते हुए दिखाई दे तो व्यक्ति का किसी से लड़ाई झगड़ा हो सकता है और अगर शाम के समय एक से ज्यादा कुत्ते पूर्व दिशा की ओर मुख करके क्रंदन करें तो उस गांव या नगर में संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


बिल्लियों का लड़ना: मान्यता है कि जिस घर में या उसके एकदम आसपास बिल्लियां लगातार लड़ती रहती है तो वहां जल्द ही विघटन की संभावना उत्पन्न होती है, विवाद हो सकता है या मतभेद भी होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।


छत पर कौवे का बोलना:
मान्यता है कि जिस घर के छत पर कौवे घोर शब्द करे तो वहां किसी तरह की समस्या का आगमन होने की संभावना होती है।

Related News