Benefits of brinjal leaves: बैंगन ही नहीं पत्ते भी होते है सेहत के लिए हैं बेहद लाभकारी, फायदे जानकर भूलकर भी नहीं फेंकोगे
भारत में बैगन को कई तरह से खाया जाता है, इसे कहीं सब्जी तो कहीं भरवा बैंगन और भरते के रूप में खाया जाता है, हम सब बैंगन का तो सेवन करते हैं, लेकिन हम बैंगन के पत्तों को भूल जाते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बैंगन के पत्तों के फायदे.
किडनी को साफ करते हैं
डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि बैंगन की पत्तियां किडनी के लिए डिटॉक्सिफायर का काम करती हैं. ये नैचुरल तरीके से किडनी को साफ करने में मदद करती हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ा पानी रखना है और फिर उसमें 5-6 बैंगन की पत्तियों को डालकर उबाल लेना है. अब इस पानी को छान लें और कम से कम दिन में तीन बार इसका सेवन करें.
कोलेस्ट्रॉल स्तर कम करते हैं
अगर आप बैंगन के पत्तों का सेवन करते हैं, तो ये आपके बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर कोलेस्ट्रॉल कम होगा, तो इससे आपका वजन कम होने में भी मदद मिल सकती है.