किसी को भी हिन्दू बना देती है यह 3 किताबें !
भारत हिन्दुओं का देश रहा है, वैसे आज हम हिन्दू धर्म से जुड़ी कुछ किताबो के बारे में बात करेंगे जो इतना प्रभाव शाली है कि हर इंसान की सोच को हिन्दू धर्म की बना देती है, तो आइये जानते है कौन कौन सी किताबें है ये !
सत्यार्थ प्रकाश: महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा लिखी पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश में हिन्दू धर्म का महत्व, कर्तव्य और ऐसी ऐसी बाते लिखी है कि इस किताब को पढ़ने के बाद इंसान हिन्दू धर्म अपना ही लेता है।
श्रीमद भागवत गीता: श्री मद भागवत गीता में जीवन का सार, राजनीति और मानवजीवन से जुड़ी सभी तरह का ज्ञान छुपा हुआ है. इस पुस्तक को जो इंसान समझ लेता है, वह खुद को हिन्दू धर्म में ढाल कर हिन्दू धर्म का पालन करने लगता है और कृष्ण भक्ति में डूबने लगता है।
रामायण: रामयण एक आदर्श पुरुष, आदर्श स्त्री, उच्च जीवन, उच्च चरित्र, उच्च आदर्श, कर्तव्य और जीवन से जुडी हर समस्या का समाधान है, इस किताब को समजनेवाला इंसान खुद को हिन्दू धर्म से जोड़ देता है और बाकी सब धर्म भूलकर हिन्दू धर्म को ही मानने लगता है।