घर में नहीं रहेगा एक भी चूहा, आजमाएं ये उपाय मिनटों में मिलेगा छुटकारा
अक्सर घर में चूहों के आतंक से लोग बेहद परेशान रहते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी ये घर से भागते नहीं है, इनसे मुक्ति पाने के लिए लोग अपने स्तर पर हर उपाय करते हैं। कई बार ये उपाय कोई काम पर नहीं आ पाते। समस्या यथावत बनी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप चूहों के आतंक से कैसे बच सकते है।
पेपरमिंट: चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर पेपरमिंट का उपयोग करें। इसकी गंध चूहों को जरा भी पसंद नहीं होतीहै इसलिए घर के हर कोने में पेपरमिंट रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देंगे।
काली मिर्च: चूहे भगाने के लिए घर के उन स्थानों पर काली मिर्च के दाने फैला दें, जहां वे छिप जाते हैं। 24 घंटों में चूहे घर से बाहर हो जाएंगे।
लाल मिर्च: लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा और कारगार उपाय है। इसके लिए आप उन सभी जगहों पर लाल मिर्च पाउडर रखें जहाँ चूहे आते हैं। चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।