इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां अपने लुक को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है फैशन ट्रेंड के अनुसार हर एक चीज को अच्छी तरह से कैरी करना हर लडक़ी को बेहद पसंद है जिससे वह बेहद ख्ूाबसूरत दिख सके इस समय लड़कियों को ओवरसाइज रिंग बेहद पसंद आ रही है जिसका चलन भी कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है इन दिनों में दुल्हन ही नहीं बल्कि उनकी सहेलियां भी ओवरसाइज रिंग्स पहनना बेहद पसंद कर रही है जिससे वह कुछ खास लुक में नजर आ सके इस तरह की रिंग से आपकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि हाथों की शोभा भी बढऩे लगती है वैसे भी रिंग्स दुल्हन के हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने में बेहद मदद करती है ऐसे में अगर आप भी कूल लुक चाहती हैं तो हम कुछ रिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हे आप शादी या किसी अन्य फंक्शन में कैरी करके अपने लुक को यूनिक बना सकती है वैसे भी लड़कियों इस समय बड़े साइज की रिंग पहनना पसंद करती है तो आइए जानते है

सबसे परफेक्ट ऑप्शन है ओवरसाइज रिंग अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली है तो आप अपनी शादी में कुंदन वर्क की ट्रेंडी रिंग कैरी करें जिससे आपके हाथों को खूबसूरत लुक मिलेगा इसी तरह अगर आपकों बड़े साइज की रिंग पहनना अच्छा लगता है तो आप कॉकटेल रिंग्स ट्राई करें जो बेस्ट ऑप्शन है


इसके अलावा राउंड शेप कॉकटेल रिंग का टे्रंड भी बेहद ज्याद देखा जा रहा है जिससे आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते है हाथों में जेम स्टोन वाली कॉकटेल रिंग्स पहनकर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती है इस तरह की रिंग्स वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स पर अच्छी लगती है इसके अलावा पर्ल ज्वेलरी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है ऐसे में आप अपनी उंगलियों में पर्ल की ओवर साइज रिंग भी कैरी कर सकती है जिससे आप पार्टी में बेहद यूनिक नजर आएगी

Related News