आपने सुना होगा कि किसी बच्चे को यदि उपहार नहीं दिया जाए तो वह केवल कुछ ही समय के लिए रोयेगा लेकिन यदि अच्छे संस्कार नहीं दिए जाए तो वह जीवन भर रोयेगा। इसलिए सभी को अच्छे संस्कार देना जरूरी है। एक बच्चे को अच्छे संस्कार देने का मतलब है कि आप एक नए परिवार को अच्छे संस्कार देंगे। ऐसी ही पॉजिटिव सुविचार पर आप नजर डाल सकते हैं।

हो कर यूँ मायूस ना शाम से ढलते रहिए, जिंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए, एक पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे, धीरे धीरे ही सही सदा सही राह पर चलते रहिए।

जिंदगी तो अपने ही दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो केवल जनाजे उठते हैं।

यदि आप किसी के आत्मविश्वास स्तर को नहीं बढ़ा सकते हैं तो उसे गिराने का भी आपके पास कोई अधिकार नहीं है।

प्यार के दिखावे को एक छोटा बच्चा भी भांप लेता है।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बताना ना भूलिएगा। आप हमें अपने सुझाव भी कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।

Related News