हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी-माइक्रोबिअल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रोपर्टीज़ होती है। जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं, स्किन पर इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ आपकी रंगत निखरती है, बल्कि चेहरे पर ग्लो आता है और स्किन में किसी तरह का इंफेक्शन नहीं होता है। हल्दी के अलग-अलग फेस मास्क तो शायद आपने ट्राई तो किया होगा लेकिन फेस स्क्रब नहीं, तो चलिए आज हम आपको हल्दी से बना ये आसान फेस स्क्रब के बारे में बताते है।

कैसे करें तैयार: इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच हल्दी लें, अब इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं ,अब इसमें 1 बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं।

कैसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले चेहरा धोकर पोंछ लें। अब इस स्क्रब को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से दो-तीन मिनट तक रगड़ें और फिर इसे अच्छी तरह पानी से धो लें। आपको अपनी स्किन में फर्क महसूस होगा। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें और कुछ ही वक्त में पाएं ग्लोइंग स्किन और निखरी रंगत।

Related News